मुख्य समाचार

सुजाता चतुर्वेदी ने यूपीएससी सदस्य का कार्यभार संभाला

बिहार कैडर की पूर्व आईएएस अधिकारी रही सुजाता चतुर्वेदी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सदस्य के रूप कार्यभार संभाल लिया। आयोग के वरिष्ठ सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने उन्हें शपथ दिलाई।

इससे पहले वे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के खेल विभाग में सचिव थीं। सुजाता चतुर्वेदी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच की अधिकारी हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से पहले वे बिहार में वित्त विभाग की प्रधान सचिव और राज्य कर आयुक्त के पद पर थीं। 

सुजाता चतुर्वेदी महाराष्ट्र से हैं। खेल विभाग की सचिव के रूप में उन्होंने देश में खेलों के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए । 
 


संबंधित खबरें