बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी बीजेपी कीे ओर से लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्य बनाये गये हैं। वे 2019 लोकसभा चुनाव में भी समिति के सदस्य थे।
बिहार से सुशील मोदी के साथ पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद को भी जगह मिली है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, संयोजक निर्मला सीतारमण एवं सह संयोजक पीयूष गोयल हैं। इनके अलावा राज्यों से 24 सदस्य हैं।