ज्योतिष शास्त्र के विद्वान सुधीर तिवारी का शनिवार की सुबह हृदय गति रुकने से निधन हो गया। 74 वर्षीय सुधीर तिवारी बिहार के कई सामाजिक, धार्मिक और ज्योतिष संस्थानों से जुड़े थे।
उनके निधन पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गहरा शोक व्यक्त किया है। अंतिम संस्कार गुलाबी घाट पर हुआ। बड़े पुत्र मनीष तिवारी ने मुखाग्नि दी।
इस मौके पर छोटे पुत्र अभिषेक कुमार, अर्जित शाश्वत, बीआईए के अध्यक्ष केपीएस केशरी, पूर्व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, सुजय सौरभ, तेजस स्टील के निदेशक रमेश चंद्र गुप्ता, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, वरिष्ठ पत्रकार केके ओझा समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।