संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस समेत विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए 1016 उम्मीदवारों की अनुशंसा की है।
यूपी के आदित्य श्रीवास्तव ने पहला रैंक हासिल किया है। अनिमेष प्रधान दूसरे और दोनारु अनन्या रेड्डी तीसरे रैंक पर हैं।
पीके सिद्धार्थ रामकुमार ने चौथा, रूहानी ने पांचवां, श्रृष्टि दबस ने छठा, अनमोल राठौड़ ने सातवां, आशीष कुमार ने आठवां, नौशीन ने नौवां, एश्वर्यम प्रजापति ने दसवां और कुश मोटवानी ने 11वां स्थान प्राप्त किया है।
चयनित 1016 उम्मीदवारों में सामान्य श्रेणी के 347, इडब्ल्यूएस के 115, ओबीसी के 303, एससी के 165 और एसटी श्रेणी के 86 उम्मीदवार हैं।