पटना के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा और प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने संस्थान के फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स को लोकसभा चुनाव में जरूर से मतदान करने की शपथ दिलाई।
मतदाता जागरूकता अभियान की आइकॉन डॉ नीतू ने कहा कि हमारे देश में कई त्योहार हैं। मतदान महात्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग मानते हैं। लोकसभा सदस्यों के चयन के लिए यह त्योहार पांच वर्षों में एक बार मनाया जाता है।
भारतीय लोकतंत्र में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को मतदान का अधिकार दिया गया है। उन्होंने स्वरचित गीत गाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर निफ्ट के संयुक्त निदेशक टोनी शर्मा, प्रोफेसर विनय यशराज, असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश चौधरी, डॉ ऋषिकेश कुमार एवं डॉ पिंटू पंडित मौजूद रहेे।