मुख्य समाचार

पटना जंक्शन से चार बच्चों का रेस्क्यू

पटना जंक्शन के समीप चार बच्चों का रेस्क्यू किया गया। सभी बच्चे नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे थे। जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने बच्चों को बाल गृह भेज दिया है, जहां इन्हें सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिलेगा। 

पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर गठित टीम ने महावीर मंदिर के समीप एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना और पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाना था।

टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मी, चाइल्ड हेल्पलाइन, आरपीएफ, जीआरपी और विशेष किशोर पुलिस इकाई के सदस्य शामिल थे। 

सहायक निदेशक उदय कुमार झा ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई बच्चा मादक पदार्थ का सेवन करते दिखे, तो तत्काल 1098 पर कॉल करें या निकटतम चाइल्ड हेल्पडेस्क पर रिपोर्ट करें। आपका सहयोग बच्चों के पुनर्वास और सुरक्षित भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
 


संबंधित खबरें