रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और ईटीवी नेटवर्क के प्रमुख रामोजी राव नहीं रहे। हैदराबाद के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। रामोजी राव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़ी हस्तियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि रामोजी राव एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रामोजी राव मीडिया जगत की बड़ी हस्ती माने जाते थे। वर्ष 2016 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। फिल्म जगत में अहम योगदान के लिए उन्हें नेशनल और फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया। उनके निधन से पत्रकारिता और फिल्म जगत में अपूरणीय क्षति हुई है।