मुख्य समाचार

केके पाठक शिक्षा से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भेजे गये

राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का स्थानांतरण राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कर दिया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस.सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

केके पाठक 30 जून तक अवकाश पर हैं। अवकाश से लौटने के बाद वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में योगदान देंगे। पाठक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ग्रामीण कार्य विभाग, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी गृह विभाग भेजे गये हैं। 

लोकेश कुमार सिंह को वित्त विभाग का संपूर्ण प्रभार, पंकज कुमार पाल को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव और बियाडा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।  
 


संबंधित खबरें