पटना जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को अब 22 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है। बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान में अगले तीन दिनों तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी।
बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने 22 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है, लेकिन शिक्षक एवं कर्मी स्कूल आकर अपने काम का निबटारा करेंगे। इससे पहले 19 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था।