बिहार में मानव व्यापार पर रोक, सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की मजबूती के लिए 117 पुलिस वाहनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने वाहनों की कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
इस अवसर पर दोनों डिप्टी सीएम, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, डीजीपी आरएस भट्टी, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, एडीजीपी सुनील कुमार, सुधांशु कुमार एवं पारसनाथ, परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।