शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से होने वाली परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए हाई लेवल कमिटी का गठन किया है। कमिटी परीक्षा प्रक्रिया और डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार, एनटीए की संरचना और कार्यप्रणाली पर अपनी रिपोर्ट दो महीने में मंत्रालय को सौंपेगी।
कमिटी के चेयरमैन इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ के. राधाकृष्णन हैं।
सदस्यों में एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, केंद्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद के वीसी प्रो. बीजे राव, आईआईटी मद्रास के प्रो राममूर्ति, कर्मयोगी भारत के पंकज बंसल और आईआईटी दिल्ली के प्रो. आदित्य मित्तल शामिल किये गये हैं।
शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल कमिटी के सदस्य सचिव हैं।