राज्य सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से मिलने आरजेडी के कई वरिष्ठ नेता दरभंगा जिला स्थित उनके पैतृक गांव बिरौल पहुंचे। सभी ने पार्टी की ओर से गहरी शोक संवदेना प्रकट की।
आरजेडी नेताओं ने बताया कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या के बारे में जो जानकारी मिली, उसे सुनकर ही रूह कांप जाती है। किस निर्दयता के साथ यह जघन्य अपराध किया गया। यह सिर्फ मुकेश सहनी के लिए ही नहीं, राज्य के लोगों के लिए भी बेहद दुखदायी है।
सभी ने सरकार से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त सजा देने की मांग की है।
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से मिलने वालों में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम, पूर्व विधायक जफर आलम, दरभंगा जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव समेत कई नेता मौजूद थे।