दिल्ली में चल रहे टिकाऊ कृषि सम्मलेन और अवार्ड्स कार्यक्रम में बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर को दो पुरस्कार मिले। पहला पुरस्कार प्रसार और प्रशिक्षण में और दूसरा हरियाली उत्पादन नवाचारी के लिए दिया गया।
बीएयू के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आरके सोहाने और सह निदेशक डॉ आएन सिंह ने पुरस्कार प्राप्त किये। एग्रीकल्चर पोस्ट डॉट कॉम और इंडी एग्री संस्था ने इंडिया हैबिटैट सेंटर में सम्मलेन का आयोजन किया है।
इस उपलब्धि पर बीएयू के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कहा कि राज्य में कृषि और किसानों के उत्थान के लिए विश्वविद्यालय बेहतर कार्य कर रहा है। हम टिकाऊ खेती और हरित आवरण क्षेत्र को बढाने के लिए प्रयासरत हैं। हमारे इस प्रयास को सम्मानित करना ख़ुशी की बात है।