जहानाबाद जिले के बराबर पहाड़ी पर स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ के दौरान सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना रविवार की देर रात की है। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने और हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद और पीड़ादायक है। उन्होंने दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।