मधुबनी पेंटिंग की प्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री गोदावरी दत्त (93) का मधुबनी में निधन हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोदावरी दत्त के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मधुबनी पेंटिंग को देश-विदेश में पहचान दिलाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी। उनके निधन से कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।