बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजविंदर सिंह भट्टी और बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक भृगु श्रीनिवासन की सेवाएं राज्य सरकार ने गृहमंत्रालय को सौंप दी है।
राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का महानिदेशक बनाया गया है। वे इस पद पर 13 माह रहेंगे। भट्टी 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे।
भृगु श्रीनिवासन को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2027 तक है।