बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की। शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात को अत्यंत स्नेहिल बताया। उन्होंने कहा कि बिहार को ऊंचाई पर ले जाने के लिए राज्य और केंद्र की एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है।
बिहार में रेल, सड़क, पुल, हवाई उड़ान, उद्योग क्षेत्र, स्वास्थ्य,कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने ख़ज़ाना खोल दिया है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत होगी। उनके नेतृत्व में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है।