बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के नये मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मिला। मुख्य सचिव से राज्य के औद्योगिक विकास पर चर्चा हुई। चैंबर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने बताया कि मुख्य सचिव से राज्य के उद्योग एवं व्यवसाय की समस्याओं पर विस्तृत विमर्श के लिए चैंबर आने का अनुरोध किया गया।
मुख्य सचिव ने शीघ्र चैंबर आने की स्वीकृति दे दी है। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पांडेय, पूर्व कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल, पूर्व महामंत्री राजा बाबू गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य सावल राम डरोलिया एवं राकेश कुमार थे।