मुख्य समाचार

ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए पटना में जागरूकता रथों का शुभारंभ

ट्रांसजेंडर समुदाय के सशक्तिकरण के लिए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आठ जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ के जरिये अगले एक सप्ताह तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रांसजेंडर समुदाय को उनके अधिकार, सुविधाएं और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। 

इस अभियान से जिला बाल संरक्षण इकाई की सेवाओं का वे लाभ उठा सकगेें। इन जागरूकता रथों के माध्यम से ट्रांसजेंडर को आईडी कार्ड और प्रमाणपत्र प्राप्त करने की जानकारी भी मिलेगी। वर्तमान में जिला में 88 ट्रांसजेंडर को आईडी कार्ड और प्रमाणपत्र जारी किया गया है।
 


संबंधित खबरें