पटना नगर निगम ने स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत राजधानी के मौर्यलोक परिसर में कवि गोष्ठी का आयोजन किया। कवियों ने कहा स्वच्छता ही संस्कार है। स्वच्छता से ही जीवन में बहार है।
कवि सम्मेलन का उद्घाटन चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और लेखक कुमोद कुमार, वरिष्ठ कवयित्री और कथाकार भावना शेखर, स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने किया।
मौर्यलोक के विवेकानंद पार्क में युवा कवियों ने कहा कि यह शाम पटनावासियों के लिए स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित है। स्वच्छता सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें मिलकर पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन लोकगायिका डॉ नीतू ने किया। सलमान, साहिल, पूजा, भूषण झा और अमृतेश कुमार मिश्रा समेत कई कवियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। पटना नगर निगम के अधिकारियों ने सभी कवियों को सम्मानित किया और उनकी प्रतिभा की सराहना की।