पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। राज्य के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडे ने ज्ञान भवन में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में डॉ चंद्रशेखर सिंह को पुरस्कार दिया।
पटना के डीएम ने कहा कि यह सम्मान जिला प्रशासन की पूरी टीम को समर्पित है। अधिकारी और कर्मियों के कठिन परिश्रम की बदौलत ही पटना जिला को यह सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि पटना जिला में आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है।
समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। इस वर्ष अब तक 13,06,567 आयुष्मान कार्ड बन चुका है। 25 सितंबर 2024 तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए जिले में विशेष अभियान जारी है।