पटना जिला के आठ प्रखंडों में स्थित 76 स्कूलों को 28 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। आठ प्रखंडों की 19 पंचायतों के दियारा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हैं।
बच्चों एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य और जीवन को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के बंद रहने की अवधि को 28 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। पटना जिला के दियारा क्षेत्र के 76 स्कूल 17 सितंबर से बंद हैं।
प्रखंड बाढ़ से प्रभावित पंचायत
पटना सदर नकटा टोला
दानापुर अकिलपुर, गंगहारा, हेतनपुर,
माधवपुर, कासिमचक,
मानस, पानापुर,
पतलापुर हैवसपुर
मनेर गंगहरा, पतलापुर
फतुहा मोमिंदपुर
बख्तियारपुर चिरैंया रूपस, रूपस महाजी,
हरदासपुर, काला दियारा
अथमलगोला रामनगर दियारा
बाढ़ इब्राहिमपुर
मोकामा शिवनार