मुख्य समाचार

मुजफ्फरपुर जिले में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग 

मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में बाढ़ पीड़ितों के लिए फूड पैकेट गिराने के क्रम में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण हेलिकॉप्टर की लखनदेई नदी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। 

वहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने स्क्वाड्रन लीडर प्रवीण और तीन सहयोगियों को सुरक्षित निकाल लिया। सभी को इलाज के लिए तुरंत एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया।  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुरक्षित लैंडिंग के लिए स्क्वाड्रन लीडर प्रवीण, उनके सहयोगी, स्थानीय ग्रामीण एवं एसडीआरएफ टीम को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से फूड पैकेट के एयर ड्रॉपिंग का काम जारी रहेगा। 
 


संबंधित खबरें