मुख्य समाचार

लोकनायक को बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि 

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि दी। राजकीय समारोह का आयोजन आयकर गोलंबर स्थित प्रतिमा स्थल पर किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने आरती-पूजन, बिहार गीत एवं भजन कीर्तन का गायन किया।

मुख्यमंत्री ने कदमकुआं स्थित चरखा समिति (प्रभा-जयप्रकाश स्मृति संग्रहालय) जाकर जयप्रकाश नारायण और उनकी धर्मपत्नी जयप्रभा को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर महिला चरखा समिति की सचिव मृदुला प्रकाश एवं संग्रहालय के अन्य सहयोगी मौजूद रहे। 


 


संबंधित खबरें