मुख्य समाचार

पटना मल्टीलेवल पार्किंग और सब-वे का सीएम ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जीपीओ गोलंबर के समीप निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग और सब-वे का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य बेहतर तरीके से करते हुए जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगीे। 

मुख्यमंत्री ने मल्टीलेवल पार्किंग की छत पर सोलर प्लेट लगाने का निर्देश दिया। इससे यहां की बिजली की जरूरत पूरी हो सकेगी। 

पटना जंक्शन के समीप ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए सब-वे का निर्माण कराया जा रहा है। काफी भीड़ होने के कारण रोड क्रॉस करना कठिन होता है। साथ ही दुर्घटना की भी संभावना रहती है। इस कारण सब-वे की परिकल्पना की गई है। 

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि पार्किंग में 32 बस एवं 225 कारों की पार्किंग की व्यवस्था है। इस पार्किंग का सीधा संपर्क बुद्धस्मृति पार्क के पास बनी पार्किंग एवं पटना रेलवे जंक्शन से सब-वे के माध्यम से होगा।

लोगों को गाड़ी पार्क करने के बाद पटना जंक्शन जाने में किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। इसके बन जाने से पटना जंक्शन के समीप लगनेवाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी। हनुमान मंदिर जाने में भी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद रहे। 
 


संबंधित खबरें