प्रत्यय अमृत बिहार के नये विकास आयुक्त बनाये गये हैं। वे चैतन्य प्रसाद की जगह लेंगे। चैतन्य प्रसाद को सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच आयुक्त बनाया गया है। प्रत्यय अमृत के पास स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा।
अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को पथ निर्माण विभाग और प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल को खान एवं भूतत्व विभाग की जिम्मेवारी मिली है।
एससी-एसटी कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को पंचायती राज विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के सचिव बी.कार्तिकेय धनजी को गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।