मुख्य समाचार

छठ पर पटना शहर के प्रतिष्ठान एवं भवनों को नीली रौशनी से सजाएं 

पटना शहर के छठ घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर स्थित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं भवनों को नीली रौशनी से सजाने की अपील पटना जिला प्रशासन ने की है। 

महापर्व छठ 5 नवंबर से शुरू हो रहा है। खरना छह नवंबर को, सात को संध्याकालीन अर्घ्य एवं आठ नवंबर को प्रातःकालीन अर्घ्य होगा ।

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गो-ब्लू अभियान के तहत छठ घाटों की ओर जाने वाले मुख्य पथ एवं घाटों को इस वर्ष नीली रौशनी से सजाने का निर्णय लिया गया है। इससे महापर्व की भव्यता में और वृद्धि होगी।

छठ महापर्व का बिहार के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत से सीधा संबंध है। 


संबंधित खबरें