भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पटना के पुनाईचक स्थित अबुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक का लोकार्पण किया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने भजन-कीर्तन एवं देशभक्ति गीतों को पेश किया। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने भारत रत्न अबुल कलाम आजाद की लिखी किताब आजादी की कहानी मुख्यमंत्री को भेंट की।