मुख्य समाचार

पटना के बोरिंग रोड इलाके से तीन बच्चों का रेस्क्यू

राजधानी के बोरिंग रोड क्षेत्र से नशे का सेवन करते हुए तीन बच्चों का रेस्क्यू किया गया। सभी बच्चों को उनके परिजनों के समक्ष नशा से होने वाली खतरनाक बीमारी के बारे में बताया गया।

जिला प्रशासन के निर्देश पर अभियान बोरिंग रोड चौराहा, बीकानेर स्वीट्स, 9 टू 9 मॉल एवं एसके पुरी पार्क के समीप चलाया गया। इस अभियान में जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं मानव व्यापार निरोध इकाई शामिल थी। 

पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को नशे की लत से दूर कर उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना है। 

उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई बच्चा मादक पदार्थ के सेवन में लिप्त दिखाई दे, तो शीघ्र 1098 पर कॉल करें या नजदीक के चाइल्ड हेल्पडेस्क पर रिपोर्ट करें। स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्रों में पहले भी इस तरह का अभियान किया गया है। जिला प्रशासन आगे भी इसे जारी रखेगा।


संबंधित खबरें