मुख्य समाचार

पटना कलेक्टरेट जैसा भवन देश में कहीं नहीं : सीएम

पटना समाहरणालय (कलेक्टरेट) के नये भवन के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह का समाहरणालय भवन देश में कहीं नहीं है। मुझे इस भवन का उदघाटन कर काफी खुशी हो रही है। इसके लिए मैंने काफी प्रयास किया था। हम जैसा चाहते थे, वैसा ही यह बना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने डीएम चंद्रशेखर सिंह को उनके नये कार्यालय में बैठा दिया है। समय पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करना सभी अधिकारियों का दायित्व है। यहां मौजूद कई वरीय अधिकारी पूर्व में पटना के डीएम रह चुके हैं। मेरी अपेक्षा है कि सभी बेहतर, पारदर्शी एवं तीव्र गति से लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।  

नये समाहरणालय भवन में बेसमेंट, भूतल के अलावा पांच तल हैं। यहां 205 वाहनों के लिए खुली पार्किंग के अलावा 240 वाहनों के लिए बेसमेंट पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। भवन के पुराने हिस्से को बेहतर ढंग से संजाया गया है।

पटना हाई कोर्ट के आदेशानुसार पुराने पटना कलेक्टरेट भवन के अंश (8 खंभों) को लोहे के फ्रेम में संरक्षित रखा गया है। डच वास्तुकला के प्रतीक ये खंभे ईंट से बने हैं, जिन्हें यहां प्रदर्शित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने नये समाहरणालय भवन के निर्माण में योगदान देनेवाले पटना के डीएम सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 


संबंधित खबरें