डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वाल्मीकि नगर में लव-कुश पार्क बनाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने अपनी प्रगति यात्रा के पहले दिन पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर को लव-कुश पार्क का उपहार देने की घोषणा की।
डिप्टी सीएम ने कहा कि तीन नदियों के किनारे स्थित इस स्थान पर रामायण काल में महर्षि वाल्मीकि का आश्रम था, जहां लव और कुश का जन्म हुआ था। इस पवित्र भूमि पर लव-कुश उद्यान बनने से लाखों लोगों का सपना पूरा होगा।