डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि रीगा चीनी मिल का शुरू होना बड़ी उपलब्धि है। इससे 400 लोगों को प्रत्यक्ष और लगभग दो हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जिले के लगभग 50,000 गन्ना उत्पादकों को चीनी मिल के पुनः संचालन से लाभ होगा।
डिप्टी सीएम ने बताया कि पर्यटन विभाग सीतामढ़ी के होटल जानकी बिहार परिसर में 29.87 करोड़ की लागत से बजट होटल का निर्माण करायेगा। यह होटल 24 माह में बन जाएगा। इस होटल में 54 कमरे, चार सुईट, स्वीमिंग पूल और कार पार्किंग की व्यवस्था होगी।