राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने महावीर न्यास परिषद के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है।
किशोर कुणाल ने सामाजिक क्षेत्रों में जो कार्य किया, वह अविस्मरणीय है। वे एक अच्छे प्रशासनिक पदाधिकारी भी थे। समाज हित में महावीर आरोग्य संस्थान समेत कई अस्पतालों के निर्माण में उनके योगदान को बिहार की जनता नहीं भुला सकती है।