बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल का निधन बिहार और पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने आजीवन बिहार और देश की सेवा की। धार्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों में उन्होंने मिसाल कायम की है।
पूर्व उद्योग मंत्री ने पटना में आचार्य किशोर कुणाल के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल की कमी सभी बिहार वासियों को हमेशा खलेगी।