रोहतास जिले के चर्चित बादल हत्याकांड की निष्पक्ष जांच को लेकर श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बिहार के डीजीपी विनय कुमार से मुलाकात की। मंत्री ने घटना की विस्तृत जानकारी डीजीपी को दी और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई पर जोर दिया। श्रम संसाधन मंत्री के साथ स्थानीय विधायक मुरारी प्रसाद गौतम भी थे।
डीजीपी ने विश्वास दिलाया कि एक माह के अंदर स्पीडी ट्रायल कर मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा। पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।
कुछ दिनों पहले सासाराम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ युवक बर्थ डे पार्टी मना रहे थे। इसी दौरान ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल सिविल ड्रेस में पहुंच गए। युवकों से झड़प होने के बाद उनके बॉडीगार्ड ने फायरिंग कर दी। इसमें बादल सिंह की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
श्रम संसाधन मंत्री ने रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत सिलारी गांव जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया।