मुख्य समाचार

एसआईपीबी की बैठक में 14 प्रस्तावों को मंजूरी

बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (एसआईपीबी) की बैठक में 14 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। दो करोड़ से अधिक पूंजी निवेश के स्टेज वन के नौ प्रस्तावों को सैद्धांतिक सहमति देने की अनुशंसा की गई। इनमें संभावित पूंजी निवेश 103.06 करोड़ है। उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में बैठक हुई। 

इसके अतिरिक्त दो करोड़ तक पूंजी निवेश के स्टेज वन के पांच प्रस्तावों को सैद्धांतिक सहमति दी गई। इनमें संभावित पूंजी निवेश 5.06 करोड़ है। 12 यूनिट में 200.60 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति की अनुशंसा और दो इकाई में 1.94 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई।

एसआईपीबी की बैठक में न्यू स्वदेशी चीनी मिल्स नरकटियागंज, शारदा फूड एंड लॉजिस्टिक, यश लक्ष्मी इको पैक प्राइवेट लिमिटेड, ऑरो सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, शालीमार पेलेट फीड्स लिमिटेड पूर्णिया यूनिट और गोग्रीन अपैरल लिमिटेड सहित कई यूनिट को अनुशंसा प्रदान की गई। 
 


संबंधित खबरें