बिहार सरकार के उद्योग विभाग और चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआईएमपी) ने अविन्या बिहार 2025 का आयोजन किया। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम सीआईएमपी के सभागार में आयोजित किया गया।
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहार स्टार्टअप के नए पोर्टल का शुभारंभ किया। इसे बिहार के स्टार्टअप एनएस एप्स ने विकसित किया है। इसके फाउंडर निशांत शेखर हैं।
इस मौके पर उद्योग सचिव बंदना प्रेयषी, हस्तकरघा एवं रेशम निदेशक निखिल धनराज निप्पनीकर, सीआईएमपी के निदेशक डॉ राणा सिंह, टाई ग्लोबल के मुरली बुक्कापटनम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।