पटना जिले के सभी स्कूलों को एक बार फिर 25 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई पर अभी रोक रहेगी। पिछले 25 दिनों से पटना समेत पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
आठवीें से ऊपर की कक्षाएं सुबह नौ बजे से 3.30 बजे तक संचालित होंगी। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत यह आदेश जारी किया है। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा।