बिहार से सात हस्तियों को पद्म सम्मान देने के लिए वैष्णो देवी सेवा समिति और मां ब्लड सेंटर ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। समिति ने कहा है कि हमारे तीन अभिभावक शारदा सिन्हा, सुशील मोदी और किशोर कुणाल को मरणोपरांत क्रमशः पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देने की घोषणा हमारे लिए गर्व की बात है।