बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। उन्होंने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी थे।
ज्ञापन में कहा गया है कि बिहार में गिरती कानून-व्यवस्था के कारण राज्य में प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी चरम पर है। हत्या, गोलीबारी, लूट, चोरी, छिनतई एवं रंगदारी की घटनाएं हो रही हैं। लोगों में दहशत का माहौल है। इन घटनाओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है।