मुख्य समाचार

भागलपुर जिला के सुल्तानगंज में बनेगा बड़ा एयरपोर्ट

केंद्र सरकार ने बिहार को कई ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट और एक्सप्रेस-वे देने की घोषणा आम बजट में की है। विकास की इस कड़ी में जल्द ही मुंगेर जिला के तारापुर के निकट सुल्तानगंज में बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। 

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तारापुर में 34 शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के दौरान जलियांवाला बाग के बाद बिहार के तारापुर में सबसे अधिक 34 लोगों ने अपना जीवन बलिदान किया था। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इस महान बलिदान की चर्चा की है। शहीद स्मारक के निर्माण की स्वीकृति के लिए सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। 

डिप्टी सीएम ने इस क्षेत्र में अस्पताल, कॉलेज, रिंग रोड, सड़क चौड़ीकरण, पर्यटन केंद्र और सिंचाई सुविधाओं के लिए लगभग 72 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत करने की घोषणा की। तारापुर में 10 करोड़ की लगात से बड़ा पुल बनेगा। इससे बांका, भागलपुर और मुंगेर जिलों के लाखों लोगों को लाभ होगा। तारापुर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकासित करने के लिए पांच करोड़ राशि दी गई है। 
 


संबंधित खबरें