मुख्य समाचार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बिहार के 9 यात्रियों की मौत 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) की देर रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मृतकों में बिहार से 9 लोग हैं। इनमें पांच महिलाएं और चार बच्चे हैं।  

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर श्रद्धालु महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 से 16 पर आने की घोषणा हुई। श्रद्धालुओं के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर पहुंचने की कोशिश में भगदड़ मच गई। 

यात्रियों ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने अंतिम समय में प्लेटफॉर्म नंबर बदलकर इस हादसे को अंजाम दिया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। 
 


संबंधित खबरें