बिहार के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग ने नई पहल की है। बिहार-झारखंड फ्रेटरनिटी म्यूनिख (बीजेएफएम) जर्मनी के प्रोजेक्ट मंधार के अंतर्गत राज्य के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में जर्मन भाषा का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है।
यह प्रशिक्षण पटना के दीघाघाट, पूर्णिया, मढ़ौरा (सारण), गया, दरभंगा, मुंगेर और भागलपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को जर्मनी में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
इस योजना के तहत पहले चरण में 150 और दूसरे चरण में 150 प्रशिक्षणार्थियों को जर्मन भाषा में ए1 स्तर पर प्रमाणित किया जाएगा। सर्टिफिकेट मिलने के बाद युवाओं को जर्मनी में रोजगार के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग दिया जाएगा।