बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू हो रहा है। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण एवं आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की जाएगी।
तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट वित्तमंत्री पेश करेंगे। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 20 दिन बैठक होगी। होली, शनिवार एवं रविवार के कारण 9 दिन सत्र का संचालन नहीं होगा।
इधर, बजट सत्र को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी अवकाश कुमार ने विधानमंडल परिसर में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश जारी किए।