बिहार श्रम संसाधन विभाग ने महिला कर्मियों के लिए पटना स्थित नियोजन भवन में पालना घर की सुविधा शुरू की है। इसका उद्घाटन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। इसका उद्देश्य महिला कर्मियों को मातृत्व सहयोग प्रदान करना है। इससे वे कार्यालय समय के दौरान अपने छोटे बच्चों की उचित देखभाल कर सकेंगी।
पालना घर में पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए सुरक्षित देखभाल की सुविधा होगी। एक क्रेच वर्कर और एक सहायक क्रेच वर्कर की नियुक्ति की गई है। इस अवसर पर विशेष सचिव आलोक कुमार, श्रमायुक्त राजेश भारती एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।