मुख्य समाचार

बियाडा की एग्जिट पॉलिसी के तहत लाभुकों में चेक वितरित 

बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) की एग्जिट पॉलिसी के अंतर्गत लाभुकों में चेक वितरित किया गया। बियाडा की इस पॉलिसी के तहत जिन उद्यमियों को जमीन आवंटित की गई, लेकिन किसी कारणवश वह उद्यम चलाने में असमर्थ हो जाते हैं। उन्हें जमीन बियाडा को वापस लौटाने का अवसर मिलता है। 

इससे नए उद्यमियों को जमीन उपलब्ध हो जाती है। दूसरी ओर जमीन वापस करने वालों को वाजिब राशि मिल जाती है। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने चेक वितरण का स्वागत किया है। अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने कहा कि इससे राज्य के उद्यमियों में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। 


संबंधित खबरें