मुख्य समाचार

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 82.10 प्रतिशत सफल  

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 82.10 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस बार साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं। तीनों ने 489 अंक (97.80 प्रतिशत) हासिल किए हैं। 

मैट्रिक की परीक्षा में 15 लाख 58 हजार 77 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 12 लाख 79 हजार 294 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। रिजल्ट जारी करने के मौके पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहे।   

25 मार्च को समिति ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। बिहार ने देश में सबसे पहले मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर कीर्तिमान बनाया है।  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफल सभी परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए छात्राओं के साथ उनके  अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं शिक्षा विभाग को भी काफी कम समय में परीक्षा का परिणाम जारी करने के लिए बधाई दी। 
 


संबंधित खबरें