मुख्य समाचार

बिहार औद्योगिक नीति 2016 के अवधि विस्तार की सराहना

बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 के अवधि विस्तार पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) ने खुशी जाहिर की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने कहा कि सरकार नई औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2025 के गठन पर काम कर रही है। 

बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 का कार्यकाल 31 मार्च 2025 से समाप्त हो गया था। निवेशकों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने बिहार औद्योगिक नीति 2016 का कार्यकाल नई नीति के घोषणा होने तक बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह स्वागत योग्य निर्णय है। 
 


संबंधित खबरें