मुख्य समाचार

भारत ने पाकिस्तान से सभी सामान के आयात और निर्यात पर लगाया प्रतिबंध

भारत सरकार ने पाकिस्तान से सभी सामान के आयात और निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। इस सबंध में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना जारी की है। 

अधिसूचना में कहा गया है कि पाकिस्तान से आने वाले या वहां से निर्यात किए जाने वाले सभी माल का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या पारगमन, चाहे वह स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हो या अनुमत हो। तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा। 
 


संबंधित खबरें