सारण जिला के नारायणपुर गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में शहीद हो गए। वे बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर थे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी तैनाती जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में थी।
बिहार सरकार ने शहीद इम्तियाज का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि शहीद के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार सम्मान राशि देगी। सब इंस्पेक्टर इम्तियाज की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा।
मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।